By : Oneindia Video Team
Published : December 02, 2020, 06:00
Duration : 02:26
02:26
Dr Joseph Varon: कोरोना के मरीजों को 'जादू की झप्पी' से ठीक कर रहा ये डॉक्टर !
कोरोना ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है। ना जाने इस महामारी में कितने लोगों ने अपनों को खो दिया है। जिसकी कमी अब कभी नहीं भर पाएगी। लेकिन एक सच है भी है कि हमारा सामाजिक व्यवहार हमेशा के लिए बदल चुका है. ख़ास कर तब हमारा बिहेवियर उन लोगों के प्रति बदल जाता है जिन्हें कोरोना हुआ है. हम उनसे दूरी बनाने लगते हैं। जिसका असर कोरोना प्रभावित पर गहरा होता है। वो इस बीमारी में बिल्कूल अकेला पड़ जाता है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपका दिल जीत लेगी और आपको सोचने पर मजबूर करेगी। ये तस्वीर है कोरोना पेशेंट को गले लगाते एक डॉक्टर की।